जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक आयोजित
रिपोर्टर अमित दीक्षित
नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कलेक्टर वेद प्रकाश की अध्यक्षता में जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद (डीएटीसीसी) की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जनपद मैदान स्थित संग्रहालय (पीस मेमोरियल), टोन घाट बरहटा विकासखंड गोटेगांव, प्राचीन धरोहर यथा बरमान घाट, सूरज कुंड, नरसिंह तालाब के जीर्णोद्धार, होम स्टे योजना के विकास एवं टूरिज्म बुक के विमोचन पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में समिति सदस्यों द्वारा जिले के पर्यटन स्थलों को चिन्हांकित करने, पर्यटन को बढ़ावा देने, पर्यटन सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करने, नागरिकों को पर्यटन के प्रति जागरूक करने, निजी निवेशकों को निवेश हेतु प्रोत्साहित करने एवं पर्यटन स्थलों पर संकेतक, पेयजल, शौचालय, पार्किंग आदि की सुविधायें विकसित करने के महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये।
जनपद मैदान स्थित पीस मेमोरियल भवन में प्राचीन एवं ऐतिहासिक मूर्तियों के संग्रहालय, आर्ट गैलरी बनाने, परिसर में कैफेटेरिया व गार्डन विकसित करने एवं सड़क किनारे सार्वजनिक शौचालय निर्माण कर स्थल को आकर्षक बनाने पर चर्चा की गई।
कलेक्टर वेद प्रकाश द्वारा उक्त कार्यों को अक्टूबर तक पूर्ण करने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि पीस मेमोरियल में कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक गतिविधियों, चित्रकला आदि को प्राथमिकता दी जाये। साथ ही रंगमंच के कलाकारों, साहित्य प्रेमियों को आमंत्रित किया जाये। समिति सदस्यों द्वारा परिसर में इंडियन कॉफी हाऊस को कैफेटेरिया संचालित करने पर सहमति व्यक्त की गई।
जिले के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक पर्यटन स्थलों की सूची बनाई जाये एवं यहां विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन कर उन स्थलों की ब्रांडिंग की जाये। फोटोग्राफी प्रतियोगिता के माध्यम से जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों की फोटो बुलवाई जाये। विभिन्न पर्यटन स्थलों के आसपास के युवाओं को होम स्टे योजना के लिए प्रोत्साहित किया जाये, जिससे युवा रोजगार से जुड़कर आय प्राप्त कर सकें। जिले के लजीज व्यंजनों जैसे भरता- बाटी, गुड़ की जलेबी आदि की प्रतियोगिता भी कराई जाये। इसके अलावा जिले के समस्त रेलवे स्टेशन एवं बस स्टेंड पर हेरीटेज वॉक को प्रोत्साहित करने के लिए इनके स्थानों को बैनर- होर्डिंग के माध्यम से प्रदर्शित किया जाये। विभिन्न पर्यटन स्थलों से जुड़ी किवदंती का भी संग्रह किया जाये।
जिला पंचायत सीईओ डॉ. सौरभ संजय सोनवणे द्वारा बताया गया कि नरसिंहपुर जिले में पर्यटन की दृष्टि से चिन्हित स्थलों का समावेश करते हुए पर्यटन बुक तैयार की गई है, जिसका विमोचन कलेक्टर वेद प्रकाश द्वारा किया जायेगा।
बैठक में बताया गया कि नरसिंह तालाब की डीपीआर तैयार कर अनुमोदन के लिए राज्य शासन को भेजा गया है।
बैठक में कालूराम पटैल खोजीबाबा, अरूण चौधरी, सुनील कोठारी, इंजी. निशा सोनी, राजा हिरदे शाह लोधी, धर्मेन्द्र ढाकरिया प्रभारी अधिकारी पर्यटन, डॉ. स्वाति चांदोरकर, गोविंद सिंह पटैल, डॉ. आलोक तिवारी, प्राचार्य शासकीय पीजी कॉलेज सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे
एक टिप्पणी भेजें