रामपायली/बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। राम पाली पुलिस थाने से 200 मीटर की दूरी पर निवासरत 55 वर्षीय महिला की हत्या कर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में लिया है। अकेली रह रही महिला रिहायशी इलाके में इतनी बेरहमी से हत्या किया जाना पुलिस के लिए चुनौती बनी है तो आम नागरिकों के भय का कारण यह घटना बन गई है। महिला के सिर पर वार किया गया है
जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 3 में रविंद्र कुमार पटले पटवारी की माता श्रीमती हेमलता पटले उम्र 55 वर्ष जो अकेली रहती थीं और घटना दिनांक को भी वह अकेली ही थीं। जिन्होंने शाम को मोहल्ले वालों से बात की बात करने के उपरांत वह जब सुबह मोहल्ले के निवासियों को नहीं दिखीं तो लोगों ने जानने की कोशिश की। दोपहर 2 बज गए मोहल्ले के करीबी लोगों ने जाकर देखा तो खून से लथपथ श्रीमती हेमलता भाई पति फत्तू लाल पटले स्वयं के बिस्तर पर पड़ी हुई थीं। इस हत्या ने मोहल्ले वासी सहित नगर वासियों एवं पुलिस को स्तब्ध कर दिया क्योंकि आसपास रहने वालों को भनक तक नहीं लगी और हत्यारे ने हत्या को अंजाम देकर बड़ी आसानी से निकल गया।
इस वार्ड में भगवान शिव का मंदिर है जहां कल भगवान शिव का पूजन एवं कीर्तन भजन कीर्तन किया गया था रात्रि 10 बजे तक वार्ड वासियों ने भजन-कीर्तन करते रहे उसके बाद सब अपने अपने घर चले गए और यह घर पुलिस थाना रामपायली के सामने से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर है। जहां महिला अकेली रहती थी। उनके दो पुत्र हैं, एक रविंद्र पटले जो पटवारी पद पर सिंगोडीं कार्यालय में पदस्थ हैं और यहां उनकी मां श्रीमती हेमलता पटले अकेली रहती थीं। जिन से रात के 9:30 बजे तक वार्ड वासियों ने चर्चा की है लेकिन इस हृदय विदारक घटना ने सब को झकझोर कर रख दिया है। मृतक महिला श्रीमती हेमलता पति फत्तू लाल पटले उम्र 55 वर्ष के हाथों में एवं कानों में गहने पहने थी। बेडरूम का दरवाजा एवं बाहर का दरवाजा टिका हुआ मिला अंदर से बंद नहीं मिला सामने का गेट भी टिका हुआ मिला। जिस पर पुलिस गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है। एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसआई योगेंद्र सिंह चौहान और कार्यवाहक निरीक्षक सुनील बनो लिया घटनास्थल पर मौजूद रहे। जिन्होंने सूक्ष्मता से जांच कर एफएसएल स्पेशल टीम को भी बुला कर पूरी गंभीरता से जांच करवाई है।
إرسال تعليق