निर्माण कार्य देखने पहुंच रहे अधिकारी
बरगी नगर/जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन l निर्माण कार्य और ग्राम विकास का सटीक उदाहरण ग्राम पंचायत बंदर कोला है। ऐसा ही कुछ यहां पहुंचने वाले अधिकारी अन्य पंचायतों में पहुंचने के बाद कहते हैं कि विकास की नई इबारत लिखने में ग्राम पंचायत बंदर कोला के सरपंच अजय पटेल ग्राम रोजगार सहायक घूर सिंह लोधी और सचिव ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण जाकर ग्राम पंचायत बंदर कोला में देखा जा सकता है। इसी कड़ी में जिला पंचायत सीईओ ऋजु बाफना (आईएएस) द्वारा औचक निरीक्षण कर ग्राम पंचायत बंदर कोला में किए गए विकास कार्यों का जायजा लेकर बंदर कोला की गौशाला का निरीक्षण किया। जिस पर गौवंश के बारे में जानकारी व उनके पालन पोषण की जानकारी ली गई। डग पोंड, सुदूर सड़क, पुलिया सह स्टाप डेम, गोबर गैस प्लांट, चारागाह, निर्मल नीर सहित अन्य कार्य का निरीक्षण किया।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा है। इस अवसर पर जनपद सीईओ यजुवेंद्र कोरी, एसडीओ आरपी मिश्रा, एपीओ श्रीमती सुषमा पाण्डे, सरपंच अजय सिंह पटेल, अरविंद लोधी, सुकरात झारिया, रज्जू श्रीपाल, जीएस पटेल, प्रदीप कुर्मी, परसु पटेल सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
जल संकट होगा दूर
ग्राम पंचायत बंदर कोला में जल संकट से परेशान ग्रामीणों को अब घर-घर पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा। इस संदर्भ में ग्राम पंचायत बंदर कोला में नल जल पानी टंकी बोर खनन को स्वीकृति मिल गई है। जिसमें हर घर में पानी पहुंचाने का लक्ष्य सरपंच अजय पटेल और ग्राम पंचायत बंदर कोला द्वारा किया गया है।
إرسال تعليق