बरगी नगर, जबलपुर : फिसल पट्टी बन गई मनकेड़ी की सड़क !


कीचड़ में फिसल कर गिर रहे लोग, करंट फैलने से हुए कई हादसे

बरगी नगर/जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। ग्राम पंचायत मनकेड़ी के झारिया मोहल्ला वार्ड क्रमांक 2 में मोहल्ले वासी अपने मोहल्ले की सड़क से इतने त्रस्त आ चुके हैं कि अब जल्द ही ग्राम पंचायत भवन घेरने की तैयारी कर रहे हैं। ग्राम की कला बाई सोमवती बाई का कहना है कि बरसात में इस सड़क में घुटनों तक कीचड़ भर जाता है और मोहल्ले वाले ही मिलकर साफ कर रहे हैं। पिछले 2 साल से सरपंच सचिव रोजगार सहायक से कई बार शिकायत की पर कोई नहीं सुनता गंदगी कीचड़ की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। मच्छर और मक्खियों की भरमार हो गई है, छोटे बच्चे  अक्सर फिसल  कर गिर जाते हैं। 

बड़े हादसे का इंतजार 

सुरेश गौड़ का कहना है की कीचड़ और पानी से बचने के लिए लोग यहां लगे खंबे को पकड़कर निकलते हैं, जिसमें अक्सर ही करंट आ जाता है। मेरी बेटी अक्कू को एक बार करंट लग चुका है। अशोक झारिया के पुत्र नमन झारिया को भी खंभे में करंट लग चुका है। रवि झारिया तथा मुकेश का कहना है कि करंट फैलने की वजह से फालतू मवेशी भी करंट की चपेट में आ चुके हैं। इस संबंध में ग्राम के रोजगार सहायक रोहिणी झारिया का कहना है कि मोहल्ले वालों ने ही सड़क निर्माण के समय जगह नहीं दी। जिसकी वजह से दिक्कत आ रही है।  हम जल्द ही समस्या को हल करने का प्रयास करेंगे।  ग्राम की सीता सोनी, गीता बाई, मुन्नी बाई, मुकेश झारिया, रवि झारिया, अशोक, गिरधारी, आशीष, मुन्नू, गुड्डू और  मोहल्ले वासियों ने जल्द से जल्द सड़क निर्माण तथा नाली के निर्माण की मांग की है। 

इनका कहना है 
मुझे जानकारी मिली है, हम जल्द ही  समस्या का हल करेंगे। 
प्रेम लाल पटेल, सचिव, ग्राम पंचायत मनकेड़ी

Post a Comment

और नया पुराने