10 हजार रुपये की रिश्वत के रंग में रंग गए परियोजना अधिकारी


जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई   

वारासिवनी/बालाघाट//अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। वन विकास निगम के वारासिवनी स्थित कार्यालय में परियोजना अधिकारी के पद पर पदस्थ डिप्टी रेंजर गोविंद वासनिक को 10 हजार रुपये की रकम रिश्वत में लेते हुए जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त पुलिस के उप पुलिस अधीक्षक दिलीप हजयरवडे के नेतृत्व में निरीक्षक स्वप्निल दास, भूपेन्द्र दीवान, आरक्षक जुबैर खान, सोनू चौकसे, विजय सिंग बिस्ट, आरक्षक चालक राकेश विश्वकर्मा ने कार्रवाई को अंजाम दिया। 

जानकारी के अनुसार 2017 में वन विभाग द्वारा स्थानीय थाने में ग्राम रमरमा के वन क्षेत्र से तार फेसिंग चोरी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें राकेश बिसेन सहित अन्य को आरोपी बनाया गया था। जिसके बाद मामले की कोर्ट में सुनवाई की जा रही थी। वहीँ यह मामला नेशनल लोक अदालत में सुनवाई के लिए रखा गया। जिसमें कोर्ट ने आपस में समझौता कर मामला निपटाने की बात कही गई। शिकायतकर्ता राकेश की माने तो लोक अदालत में सुनवाई के बाद डिप्टी रेंजर गोविंद वासनिक ने
लगातार फोन पर रुपयों की मांग करते रहे। 

राकेश ने बताया कि समझौता तभी होगा जब 15 हजार रुपये दोगे। जिसके बाद 10 हजार में समझौता हुआ। उसके बाद गोविंद वासनिक लगातार फोन पर रुपये मांग कर परेशान करता रहा। इससे पहले भी गोविंद वासनिक द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपये लोगों से ले चुका है। इसके कारण हमने परेशान होकर लोकायुक्त जबलपुर से सम्पर्क कर सारी बात बताई। 17 सितम्बर को भी गोविंद वासनिक ने परेशान देने की बात कही। तब हमने 7 हजार परेशान आज देने की बात कही। आज फिर फोन आया और हमें ग्राम पंचायत नरोडी के लुक्कु टोला में रुपये लेकर आने की बात कही। जिसके बाद हम लोग लुक्कु टोला गये और हमारे पीछे पीछे लोकायुक्त की टीम रही। हमने 10 हजार परेशान गोविंद वासनिक को दिये और निकल गये। जिसके बाद लोकायुक्त ने छापा मार कर डिप्टी रेंजर गोविंद वासनिक को मेरे द्वारा दिये गये 10 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया ।

इनका कहना है 

हमारे खेत से लगे वन क्षेत्र से फेसिंग तार निकाल कर अपने खेत में लगाये जाने के आरोप में मामला न्यायालय में चल रहा था। नेशनल लोक अदालत में हमारा केस रखा गया। जिसमें समझौता के लिए डिप्टी रेंजर गोविंद वासनिक 10 हजार रूपये के लिए परेशान कर रहा था। हमने लोकायुक्त जबलपुर से शिकायत के बाद आज कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त जबलपुर ने डिप्टी रेंजर को रिश्वत के 10 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया।
- राकेश बिसेन, शिकायतकर्ता 

राकेश बिसेन रमरमा निवासी की शिकायत पर आज कार्यवाही करते हुए डिप्टी रेंजर गोविंद वासनिक को रिश्वत के 10 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया है । आरोपी पर धारा 7 (1) ड पीसी एक्ट 1988 के तहत कार्रवाई की गई। 
- दिलीप हजयरवडे, उप पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त पुलिस 

Post a Comment

और नया पुराने