कटनी/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। श्री कसौंधन वैश्य समाज कटनी की एक बैठक समाज अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता (रज्जू भैया) की अध्यक्षता एवं पदाधिकारीगणों की उपस्थिति में आयोजित की गई। बैठक में ऋषि पंचमी के अवसर पर हर वर्ष समाज के आराध्य देव भगवान श्री कश्यप ऋषि की जयंती पर अनेक धर्मिक कार्यक्रम होते थे। किन्तु गत वर्ष 2020 कोरोना जैसी गंभीर बीमारी के कारण शासन की गाइड लाईन को पालन करते हुए साधारण पूजा अर्चना की गई थी। इस वर्ष भी ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए महात्मा गांधी वार्ड स्थित धर्मशाला में 11 सितम्बर शनिवार को सुबह 9 बजे भगवान श्री कश्यप ऋषि के मंदिर में पूजा कार्यक्रम होगा।
इसके तत्पश्चात् यहां पर समाज के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के चुनाव के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया जाएगा। समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता (रज्जू भैया) एवं महामंत्री सुरेश गुप्ता ने सभी सम्मानीय सदस्यगणों से अनुरोध किया है कि वे इस आयोजित धार्मिक कार्यक्रम पूजा अर्चना में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ लें तथा समाज के पदाधिकारियों के चुनाव कराये जाने हेतु एवं समाज के उत्तरोत्तर विकास कार्यों को गति प्रदान करने जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।
إرسال تعليق