कोविड-19 : देश में 30,256 नए मामले, एक दिन में 295 लोगों की मौत



नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 30,256 नए मामले आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,34,78,419 हो गयी। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,18,181 हो गई है, जो 183 दिनों बाद सबसे कम है। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 295 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,45,133 हो गयी। उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,18,181 हो गयी है, जो कुल मामलों का 0.95 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 13,977 कमी दर्ज की गयी। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.72 प्रतिशत है। 

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 55,36,21,766 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 11,77,607 नमूनों की जांच रविवार को की गई। दैनिक संक्रमण दर 2.57 प्रतिशत है, जो पिछले 21 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है।

Post a Comment

أحدث أقدم