छत्तीसगढ़ : कोविड-19 के 37 नए मामले


रायपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 37 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में शुक्रवार तक संक्रमितों की कुल संख्या 10,04,565 हो गई है।

राज्य में शुक्रवार को 18 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 22 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर जिले से चार, राजनांदगांव से एक, बिलासपुर से छह, कोरबा से दो, जांजगीर चांपा से तीन, जशपुर से चार, बस्तर से दो मामले आए हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में 9,90,628 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राज्य में 381 मरीज उपचाराधीन हैं। संक्रमण से कुल 13,556 लोगों की मौत हुई है।

राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,881 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3,139 लोगों की मौत हुई है।

Post a Comment

और नया पुराने