यूपी : भाई की हत्या का बदला, 20 साल बाद आरोपी को गोलियों से भूना !



शाहजहांपुर/उत्तर प्रदेश/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। शाहजहांपुर जिले में एक व्यक्ति ने अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए 20 साल बाद हत्या के आरोपी शूटर को अपने साथी की मदद से कथित तौर पर ताबड़तोड़ गोलियां मारीं जिससे उसकी मौत हो गई। 

पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के लोदीपुर मोहल्ले में रहने वाला नारायण कश्यप बुधवार देर रात एक निजी अस्पताल के बाहर खड़ा था। तभी दो युवक वहां पहुंचे और उन्होंने तमंचे से नारायण पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। कश्यप की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। 

आनंद ने बताया कि नारायण कश्यप शूटर था जो धन लेकर घटनाओं को अंजाम देता था। उस पर वर्ष 2002 में अक्षय के भाई की हत्या का आरोप लगा था। इसी का बदला लेने के लिए अक्षय ने अपने दोस्त बबलू की मदद से शूटर नारायण कश्यप की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस का एक दल गठित किया गया है जो आरोपियों की तलाश कर रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post