नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 27 हजार से अधिक नये मामले सामने आये और इस बीमारी से 284 मरीजों की मौत हो गयी, वहीं 38 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ हुए हैं।
देश में मंगलवार को 61 लाख 15 हजार 690 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 75 करोड़ 89 लाख 12 हजार 277 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 27,176 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 33 लाख 16 हजार 755 हो गया है। इस दौरान 38,012 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 25 लाख 22 हजार 171 हो गयी है। सक्रिय मामले 11120 घटकर तीन लाख 51 हजार 87 रह गये हैं। इसी अवधि में 284 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,43,497 हो गया है।
देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.05 प्रतिशत और रिकवरी दर बढ़कर 97.62 प्रतिशत हो गयी जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।
सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं हालांकि पिछले 24 घंटों में यहां सबसे अधिक 9907 सक्रिय मामले कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 1,99,428 रह गयी है। वहीं 25,654 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 41,84,158 हो गयी है, जबकि 129 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 22,779 हो गयी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले घटकर 53,220 रह गये हैं जबकि 52 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,38,221 हो गयी है। वहीं 3685 लोगों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 63,12,706 हो गयी है।
एक टिप्पणी भेजें