वारासिवनी/बालाघाट। लालबर्रा मार्ग पर स्थित टोण्डिया नाले के पास अनियंत्रित स्विफ्ट कार यात्री प्रतीक्षालय की दीवार से टकरा कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई । दुर्घटना में कार चालक नवयुवक की मौक़े पर ही मौत हो गई जबकी कार मे सवार अन्य तीन नव युवक गम्भीर घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुँचे पुलिस अमले ने वाहन में फँसे सभी घायलों को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस से शासकीय चिकित्सालय अस्पताल पहुँचाया। जहां से घायलों को बालाघाट जिला चिकित्सालय रिफर किया गया ।
जानकारी के अनुसार जैन समाज के पर्युषण पर्व के चलते स्थानीय जैन मंदिर में ये सभी नवयुवक दर्शन करने गए थे। जहाँ दर्शन पश्चात वारासिवनी के आकाश मेडिकल के संचालक निर्मल कुमार जैन के सुपुत्र अर्चित जैन 21 वर्ष अपने दोस्तों अभिषेक उर्फ हर्ष संजय जैन 17 वर्ष, सुपार्ष आनन्द जैन 17 वर्ष एवं दीपांश दीपक जैन 17 वर्ष के साथ अपनी स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 50 सी 2931 से लालबर्रा रोड स्थित ग्राम पंचायत नेवरगांव गए जहाँ से वापसी के दौरान शहर के टोण्डिया नाला स्थित पुल के पास उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और पास ही बने यात्री प्रतीक्षालय की दीवार से जा टकराई। जिसमें वाहन चला रहे अर्चित निर्मल कुमार सिंघई सहित सभी नवयुवक गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना स्थल पर उपस्थित सहित अन्य स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी।
सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँचे पुलिस अमले ने दुर्घटना ग्रस्त कार मे फसे युवकों को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस की सहायता से षासकिय चिकित्सालय मे प्राथमिक उपचार हेतु पहुँचाया । जहां ब्लाक मेडिकल अधिकारी डाॅ. रविन्द्र ताथौड ने जांच के पष्चात अर्चित निर्मल कुमार सिंघई को मृत घोषित कर दिया वही अन्य तीन गम्भीर रूप से घायल नवयुवकों को प्राथमिक उपचार के पष्चात डेयरी संचालक दीपक जैन के पुत्र दीपांश 17 वर्ष को अत्यधिक चोट लगने की वजह से तत्काल नागपुर रेफर कर दिया गया। जबकी 2 अन्य 17 वर्षीय बालकों अभिषेक उर्फ हर्ष एवँ सुपार्ष को भी गम्भीर चोटें आने की वजह से बालाघाट रेफर कर दिया गया हैं।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी विकास चौधरी ने बताया कि जिस समय घटना हुई वह विश्राम कक्ष के बाजू में स्थित चाय के टपरे में बैठे थे इसी दौरान लालबर्रा की ओर से एक स्विफ्ट कार तेज गति से आई और विश्राम कक्ष की ओर मुडी हमने समझा कि वह कार रूक रही होगी किन्तु कार सीधे विश्राम कक्ष से टकरा गई और जोर से आवाज आई। हम सभी दौडकर वहां गये जाकर देखा तो कार की टक्कर से दीवार टूट गई और कार में बैठे चारों युवक अचेत हो गये थे। हमने घायलों को सम्हालते हुए पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद घायलों को चिकित्सालय पहुँचाया गया।
इनका कहना है -लगभग 12 बजे सूचना मिली कि लालबर्रा रोड स्थित टोंडिया नाले के पास स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 50 सी 2931 दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुची। जहां दुर्घटना ग्रस्त कार मे सवार चार नवयुवकों को गम्भीर चोटें आईं। जिन्हे शासकीय चिकित्सालय पहुचाया गया । जहां चिकित्सक ने जांच के पश्चात एक को मृत घोषित कर दिया वहीँ अन्य तीन गम्भीर रूप से घायलों को जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया है । पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।अरविंद श्रीवास्तव, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस
إرسال تعليق