अब तक किसी भी दल के उम्मीदवार के नामों का ऐलान नहीं
भोपाल। भारत के निर्वाचन आयोग ने विधानसभा और लोकसभा के उप-चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। मध्य प्रदेश की तीन विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर मतदान 30 अक्टूबर केा होगा। इन चारों स्थानों पर चुनाव निर्वाचित प्रतिनिधियों के निधन के कारण हेा रहा है।
राज्य में तीन विधानसभा क्षेत्र पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव के अलावा खंडवा लोकसभा क्षेत्र में उप-चुनाव होना है। चुनाव आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार गजट नोटिफिकेषन एक अक्टूबर केा होगा। नामांकन आठ अक्टूबर तक भरे जा सकेंगे। नाम वापसी 14 अक्टूबर तक हो सकेगी। मतदान 30 अक्टूबर केा होगा और मतगणना दो नवंबर को हेागी।
राज्य में जिन चार स्थानों पर उप-चुनाव होना है, उसमें से एक विधानसभा रैगांव व खंडवा लेाकसभा पर भाजपा का कब्जा था, वहीं पृथ्वीपुर व जोबट पर कांग्रेस के उम्मीदवार निर्वाचित हुए थे। इन चारों स्थानों पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के निधन के कारण उप-चुनाव हो रहा है।
राज्य के दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा व कांग्रेस की सियासी गतिविधियां तेज बनी हुई है, मगर किसी भी दल ने अब तक उम्मीदवार के नामों का ऐलान नहीं किया है।
एक टिप्पणी भेजें