परसवाड़ा/बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। थाना परसवाड़ा अंतर्गत ग्राम भोरवाही के एक 50 वर्षीय ग्रामीण की तुमेली मधुमक्खियों के काटने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार थाना परसवाड़ा अंतर्गत आने वाले ग्राम भोरवाही निवासी बलदेव राउत पिता परसराम राउत, उम्र 50 वर्ष, जाति गोवारा है ! मृतक बलदेव राउत के पुत्र सुरेंद्र राउत ने बताया कि 8 सितंबर दिन बुधवार की दोपहर तकरीबन एक बजे जब मेरे पिता घास काटने खेत गए हुए थे तभी खेतों मे तूमेली नाम की जहरीली मधुमक्खियों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया और मधुमक्खियों के काटने से उनके पिता खेतों की तरफ से भागते हुए आकर गांव के समीप ही गिर पड़े। जहां से उन्होंने सहायता के लिए लोगों को आवाज दी। उनकी आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल बलदेव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसवाड़ा में भर्ती किया, जहां पर उपचार के दौरान ही लगभग 2:30 बजे उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने गुरूवार की सुबह परसवाड़ा पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में रहने वाली तुमेली मधुमक्खी जहरीली होती है जिसके काटने से समय पर इलाज न मिलने पर मौत हो जाती है। इस अप्रत्याशित घटना से मृतक का पूरा परिवार सदमे में है।
إرسال تعليق