सहारनपुर। उतरप्रदेश के सहारनपुर जिले में मिर्जापुर थानाक्षेत्र में नशे में धुत 2 लोगों ने महज 5 रुपये के लेन-देन के विवाद में बुजुर्ग दंपति को पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिससे दंपति बुरी तरह झुलस गए। इनको उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वृद्धि दम्पति की पुत्री ने दोनों शराबियों के खिलाफ थाने में शिकायत दी है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अतुल शर्मा के अनुसार थाना मिर्जापुर के मरोड़गढ़ में राजेन्द्र (67) और उनकी पत्नी कमलेश (65) अपने घर के सामने ही पान की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि अपनी दुकान में बेचने लिये केन में थोड़ा पेट्रोल भी रखते थे, ताकि कुछ मुनाफे के साथ बिक्री की जा सके। बुधवार शाम शराब के नशे में धुत आरोपी सावेज और हशमूद दंपति की दुकान पर आए और आधा लीटर पेट्रोल बाइक में भरवाया। राजेन्द्र ने इन लोगों से पेट्रोल के 55 रुपये मांगे लेकिन ये दोनों 50 रुपये पर अड़े हुए थे। पुलिस के मुताबिक 5 रुपये को लेकर राजेन्द्र और आरोपियों में कहासुनी हो गई जिसके बाद दोनों ने दुकान पर रखा पेट्रोल उठाकर राजेन्द्र पर छिड़क दिया और आग लगा दी और बीच-बचाव में उतरी उनकी पत्नी पर भी आरोपियों ने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी।
एक टिप्पणी भेजें