नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कोरोनाकाल में लोगों की सहायता करके खासा नाम कमाने वाले बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के मुंबई स्थित घर पर आयकर विभाग की टीम ने दस्तक दी है। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने सोनू के घर का ‘सर्वे’ किया है। आईटी विभाग मुंबई ने अभिनेता सोनू सूद के 6 परिसरों में एक सर्वे अभियान चलाया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के दौरान सोनू ने बड़ी संख्या में घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों की आर्थिक मदद की थी। उन्होंने ऐसे मजदूरों के सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए भोजन, वाहन आदि का इंतजाम भी किया था। यह 'सर्वे' सोनू सूद को दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से स्कूल स्टूडेंट्स के मेंटोरशिप प्रोग्राम का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने के कुछ दिन बाद शुरु हुआ है।
अब सोनू सूद से घबराई सरकार, 6 परिसरों पर आयकर विभाग की दस्तक !
अक्षर सत्ता
0
एक टिप्पणी भेजें