नरसिंहपुर : चूल्हे के धुएं से मिलेगी मुक्ति - राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी


प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्टर अमित दीक्षित 
नरसिंहपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पीजी कॉलेज नरसिंहपुर के ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ।राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी  ने कहा कि कुछ दशक पहले तक रसोई गैस कनेक्शन अमीर लोगों के घरों में ही उपलब्ध होता था, गरीबों के लिए स्वयं का गैस कनेक्शन होना सपना था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्जवला गैस योजना के माध्यम से निशुल्क कनेक्शन उपलब्ध कराकर गरीबों के घरों में गैस कनेक्शन होने का सपना साकार किया है। अब इन परिवारों को चूल्हे में रोटी नहीं बनाना पड़ रही है, ना ही चूल्हे के धुएं से उनकी आंखें अथवा स्वास्थ्य खराब हो रहा है। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री ने हर गरीब के अपने पक्के घर होने का सपना भी साकार किया है। प्रधानमंत्री ग्रामीण/शहरी आवास योजनांतर्गत गरीबों के पक्के घर बनवाए जा रहे हैं। शौचालय के लिए भी सरकार द्वारा राशि दी जा रही है।

विधायक जालम सिंह पटैल ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितम्बर को वैक्सीनेशन महाअभियान और पौधरोपण के कार्यक्रम आयोजित किये गए। उसी के उपलक्ष्य में आज यह उज्जवला योजना का कार्यक्रम किया जा रहा है। पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन देने का कार्य प्रधानमंत्री मोदी ने किया है।

कार्यक्रम में विधायक जालम सिंह पटैल, कलेक्टर रोहित सिंह, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, स्टेट समन्वयक भारत पेट्रोलियम मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ सुजाता मेहता, ज़िला आपूर्ति अधिकारी राजीव शर्मा अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, गैस एजेंसी के संचालक और हितग्राही मौजूद थे।

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सोनी, विधायक पटैल, कलेक्टर अन्य अतिथियों ने सांकेतिक रूप से हितग्राहियों को मुफ्त गैस कनेक्शन एवं चूल्हे वितरित किए गए। 
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पशु चिकित्सा महाविद्यालय ग्राउंड, जबलपुर से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (2.0) के अंतर्गत नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम का वर्चुअल प्रसारण किया गया, जिसका अतिथियों एवं हितग्राहियों द्वारा देखा व सुना। कार्यक्रम का संचालन दीपक अग्निहोत्री ने किया।

Post a Comment

और नया पुराने