महाराष्ट्र : कोविड की जगह लगा दिया रेबीज का टीका, महिला डॉक्टर और नर्स निलंबित !

गलत कतार में खड़े होने का भुगता खमियाजा



ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यक्ति को कोविड-19 रोधी टीके की जगह रेबीज का टीका लगा दिया गया, जिसके बाद चिकित्सा केन्द्र की एक डॉक्टर और नर्स को निलंबित कर दिया गया है। ठाणे नगर निगम के अनुसार स्थानीय निवासी राजकुमार यादव कलवा क्षेत्र के एक चिकित्सा केन्द्र में कोविड-19 रोधी टीका लगवाने आए थे, लेकिन वह गलत कतार में खड़े हो गए।

टीका लगने के बाद उन्हें बताया गया कि उन्हें रेबीज का टीका लगाया गया है, जिसे सुनकर व्यक्ति घबरा गया था लेकिन अब वह ठीक है। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उन्होंने अधिकारियों से शिकायत की और प्राथमिक जांच के आधार पर चिकित्सा केन्द्र की एक महिला डॉक्टर और नर्स को निलंबित कर दिया गया। झुग्गी-बस्ती इलाके में स्थित चिकित्सा केंद्र में क्षेत्र के लोगों को विभिन्न बीमारियों के टीके लगाए जाते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने