हरदुली बरगी नगर में सच्चा प्रयास संस्था के सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र का शुभारंभ
बरगी नगर/जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। सामुदायिक मध्यस्था कार्यक्रम को मुख्य न्यायाधिपति महोदय मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षक मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर तथा कार्यपालक अध्यक्ष महोदय मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अपनाया गया ।
इसी कड़ी में ग्राम पंचायत हरदौली बरगी नगर स्थित सच्चा प्रयास एक अभियान समिति बरगी नगर में सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र का शुभारंभ मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव न्यायधीश धरमिंदरसिंह राठौड़ के कर कमलों से संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर अतिरिक्त सचिव मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण मनोज सिंह तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मनीष सिंह ठाकुर, उप सचिव अरविंद श्रीवास्तव, पंचदेव महतो सरपंच हरदौली एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वय मोहम्मद जिलानी तथा जीशान खान की स्थिति में आरंभ किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय धरमिंदर सिंह राठौड़ ने अपने उद्बोधन में जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि सामुदायिक मध्यस्था कार्यक्रम के अंतर्गत समुदायों को 20 घंटे का सामुदायिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। सामुदायिक मध्यस्था कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश भर में विभिन्न समुदायों के कुल 176 वॉलिंटियर्स को प्रशिक्षण देकर 29 सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र खोले जा चुके हैं। इसी कड़ी में आज बरगी नगर में भी सामुदायिक मध्यस्थता केंद्र की स्थापना की गई है।
जिस पर सामुदायिक स्तर में प्री लिटिगेशन स्टेज पर मामलों का निराकरण भी किया जा रहा है। यह विवाद विहीन समाज के लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में एक अनूठा कदम है । प्रत्येक समाज में व्यक्तियों और समूहों के बीच संघर्ष हो सकता है। नागरिकों के संघर्ष को हल करने के लिए उपयुक्त संसाधनों के बारे में पता नहीं होता है प्रशिक्षित स्वयंसेवक अपने विभाग के परस्पर स्वीकार्य समाधान पर पहुंचाने में विवादित पक्षों की सहायता करते हैं और अपनी मध्यस्थता के माध्यम से बिना किसी वाद विवाद के समस्या को हल किया जाता है। इसमें दोनों ही पक्षों की जीत होती है कोई नहीं हारता।
कार्यक्रम की समाप्ति पर सच्चा प्रयास संस्था प्रमुख तथा प्रशिक्षित मध्यस्थ परवेज खान द्वारा कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर अधिवक्ता शेख मंजूर, हफीज मालगुजार, सत्येंद्र समाधिया, रानू यादव, पार्वती झारिया, कीर्ति चक्रवर्ती, दिनेश राजपूत, बबलू मंसूरी, सत्येंद्र झारिया, दिनेश नामदेव, अश्विनी कहार, अनिल बाथम, परमानंद कतिया, बाल विजय, गायत्री दीक्षित की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
एक टिप्पणी भेजें