मण्डला : परिवहन विभाग के चेकपोस्ट में चल रही अवैध वसूली



मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। बिछिया तहसील के अंतर्गत मोतीनाला में स्थित परिवहन विभाग के चेकपोस्ट में चल रही अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है। वाहन चालकों ने बकायदा रिकोर्डेड बयान देते हुए कहा कि नाके में पदस्थ कर्मियों द्वारा जुर्माने से अधिक राशि ली जा रही है। वाहन चालकों ने तो यह बताने से जरा भी परहेज नहीं किया कि बड़े-बड़े ट्रांसपोर्टरों  को टोकन बांटे गये हैं और उनसे महीने में मोटी रकम ली जा रही है। प्रतिदिन लगभग 2 हजार से अधिक माल वाहक आवागमन करते हैं। उन वाहन चालकों से 1 हजार से लेकर 3 हजार तक की राशि वसूली जा रही है। चेकपोस्ट में राशि वसूलने के लिये अनाधिकृत कर्मचारी तैनात किये गये हैं। जिन वाहनों के मालिकों को टोकन दिये गये हैं उनसे महीने में मोटी रकम ली जा रही है। इसके पहले भी अनेक बार चेकपोस्ट में चल रही अवैध वसूली की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, लेकिन कार्यवाही नहीं हुई। जब और अंदर तक से जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि वरिष्ठ अधिकारी भी वसूली के हिस्सेदार हैं, इसलिये कार्यवाही नहीं हो पाई।

सरकार के बजाय अपना खजाना भरने में लगे कर्मचारी 
जब आर्थिक तंगी से मप्र जूझ रहा था तो पिछली सरकार के निर्णयानुसार मप्र के सभी परिवहन विभाग द्वारा संचालित बंद चेकपोस्ट नाकों  को पुनः चालू कर राजस्व बढ़ाने का काम किया जाना था, लेकिन मोतीनाला में स्थित परिवहन विभाग का चेकपोस्ट नाका जहां सरकार का खजाना भरने के बजाय अपना खजाना भरने में कर्मचारी लगे हुए हैं। एनएच 30 नेशनल सड़क मार्ग बिछिया तहसील अंतर्गत मोतीनाला रोड पर लगे चेक पोस्ट पर प्राईवेट कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली वाहन इंट्री के नाम पर की जा रही है। नवगत आरटीओ अधिकारी इन समस्त शिकायतों से अनजान हैं। आखिर किसकी शह पर चेकपोस्ट पर प्राईवेट कर्मचारी नियुक्त कर अवैध वसूली वाहन मालिकों से कराई जा रही है।

मोतीनाला स्थित आरटीओ चेकपोस्ट में किसकी सहमति से प्राईवेट कर्मचारियों को नियुक्त कर रखा है। इन कर्मचारियों की कोई जानकारी थाने तक में नहीं है। प्राईवेट कर्मचारी वाहन चालकों से मनमाना शुल्क वसूल रहे हैं। परिवहन विभाग के अधिकारी को भी इस बात की खबर नहीं है कि आरटीओ विभाग के चेकपोस्ट में प्राईवेट कर्मचारियों को नियुक्त कर अवैध वसूली टैक्स के रूप में कराई जा रही है। विभाग के अधिकारी जब अचानक औचक निरीक्षण में पहुंचते हैं तो वहां जो अधिकृत कर्मचारी है, वहीं दिखावे के लिये काम करते नजर आता है। जब अधिकारी निरीक्षण करके जैसे ही जाते हैं और उनके जाते ही पुनः अवैध वसूली का क्रम चेकपोस्ट में प्रारंभ हो जाता है।

इनका कहना है
हमारे चेकपोस्ट में अवैध वसूली की जा रही है ऐसी कोई शिकायत अभी सामने नहीं आई है। फिर भी आपने जानकारी संज्ञान में लाई है तो निरीक्षण किया जायेगा और चेकपोस्ट में पदस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिये जायेंगे।

राकेश भूरिया, आरटीओ जिला परिवहन विभाग मण्डला

Post a Comment

أحدث أقدم