पानी से भरी बाल्टी में गिरने से मासूम की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम



हारनपुर/उत्तर प्रदेश/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन।  सहारनपुर जिले के थाना नकुड़ क्षेत्र के अंबेहटा कस्बा में पानी से भरी बाल्टी में गिरने से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बच्चे के मां जब घर के काम में मशगूल थी, इसी दौरान यह हादसा हुआ। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं कलेजे के टुकड़े  की दर्दनाक मौत से मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना जिले के थाना नकुड़ क्षेत्र के अंबेहटा कस्बे में सफिया कालोनी की है। जहां बीती शाम को दिलशाद का मासूम बेटा कासिम लकड़ी के टुकड़े से खेल रहा था इसी दौरान लकड़ी का टुकड़ा पानी से भरी बाल्टी में गिर गया। लकड़ी के टुकड़े को निकालने के लिए मासूम बच्चा बाल्टी के सहारे ही खड़ा होकर उसे निकालने लगा। इसी प्रयास में बच्चा मुंह के बल पानी से भरी बाल्टी में जा गिरा। कुछ ही मिनटों में मासूम की मौत हो गयी। काफी देर बाद जब बच्चे की मां आंगन में आई तो उसने देखा की बच्चा पानी में डूबा पड़ा है और उसकी सांस भी नहीं चल रही। यह देखकर मां की चीख निकल गई।

चीख सुनकर परिवार और मोहल्ले के आसपास के लोग इकट्‌ठा हो गए। बच्चे को पास के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से घर में मातम का माहौल है। मृतक बच्चे का पिता दिलशाद पुताई का काम करता है। कुछ दिन पहले ही वह काम करने के लिए बाहर गया था। दिलशाद के पांच बच्चों में कासिम सबसे छोटा था। आसपास के लोगों ने पिता को बच्चे की सूचना दी।

Post a Comment

أحدث أقدم