जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। शीर्षक देखकर चौंकिए मत यह छूत की बीमारी नहीं है फिर भी बात 100% सही है सुनिए कैसे। क्योंकि डेंगू फैलाने वाला मच्छर डेंगू के वायरस लेकर पैदा नहीं होता है उसे बीमारी फैलाने के लिए डेंगू पीड़ित मरीज चाहिए डेंगू पीड़ित मरीज को काटने के कुछ दिन पश्चात मच्छर डेंगू फैलाने वाला संक्रामक मच्छर हो जाता हैै और यह संक्रामक मच्छर जितने लोगों को भी काटेगा। उन सभी को डेंगू होने की संभावना रहती है इसलिए आपने देखा होगा कि घर में एक भी व्यक्ति यदि बाहर के मच्छर से कटवा कर डेंगू रोगी हो गया तो घर में मच्छरों की मौजूदगी के कारण घर के और आसपास के लोग डेंगू संक्रमित होने लगते हैं क्योंकि डेंगू वायरस लेकर मच्छर घर के बाहर भी निकल लेते हैं और आसपास बीमारी फैलाने लगते हैं और तो और मरीज भी घर के बाहर आना जाना करते हैं और उनको जिन जिन क्षेत्रों में डेंगू फैलाने वाले मच्छर रहते हैं।ऐसे मरीज को काटकर उससे डेंगू वायरस ग्रहण कर लेते हैं जिससे मच्छरों का बहुत बड़ा समूह संक्रमित हो जाता है और वह बहुत बड़े क्षेत्र में में बीमारी देने लग जाते हैं।
अब आपको उनको रोकने के उपाय भी बताते हैं -
पहली बात घर में कोई भी बुखार का मरीज है तो उसे मच्छरदानी में ही रखिए और घर में उसके विचरण के क्षेत्र में मौजूद सभी वयस्क मच्छरों का 100% विनाश कर दीजिए लैट्रिन बाथरूम तक के मच्छरों का क्योंकि यह वयस्क मच्छर संक्रमित हो सकते हैं और घर के अन्य सदस्यों को काटकर बीमारी दे सकते हैं।
घर के सभी सदस्य मच्छरों के काटने से अपने को हर हालत में बचाएं वे फुल बाहों के कपड़े पहने और पूरी तरह पांव को ढकने वाले कपड़े पहने शेष खुले अंगों में नीम तेल नारियल तेल आपस में बराबर से मिक्स करके हर 8 घंटे में लगाएं इस मिक्सचर को लगाने से मच्छर नहीं काटते हैं यह मिक्सर 7- 8 घंटे आपकी मच्छरों से रक्षा करता है।
मरीज को भी अगर डॉक्टर के यहां ले जाना है तो यह मिक्चर लगाकर और ऐसे कपड़े पहना जो उसका अधिकांश शरीर ढक सके पहनाकर ही ले जाएं। एक बात हमेशा याद रखना आपके घर में पैदा होने वाले मच्छर यदि घर के बाहर नहीं निकले हैं या घर के अंदर कोई बाहर का मच्छर नहीं घुसा है तो या उन्होंने किसी डेंगू पीड़ित मरीज को नहीं काटा है तो वे मच्छर काटकर आपको बीमारी नहीं दे सकते ज्यादातर मामलों में यह देखा गया है घर में मौजूद मच्छर को घर का ही सदस्य या कर्मचारी सार्वजनिक स्थान से अपने को डेंगू से संक्रमित मच्छर से कटवा कर बीमारी घर में लाकर घर में मौजूद मच्छरों के काट लेने पर उन मच्छरों को भी डेंगू फैलाने वाला मच्छर बनवा देता है।
सरकार को भी चाहिए की किसी क्षेत्र विशेष में महामारी के रूप में फैल गये डेंगू संक्रमण को रोकना है तो क्षेत्र में सुबह 7 -8 बजे और शाम को 5-6 बजे प्रतिदिन दो टाइम फागिंग मशीन चलाएं क्योंकि इस समय डेंगू फैलाने वाला मच्छर ज्यादा एक्टिव रहता है और नागरिकों को बोला जाए कि बुखार के हर मरीज को मच्छरदानी में रखा जाए और मरीज के साथ ही उनके निकटतम लोगों को मच्छर रोधी क्रीम लगाने भी बोला जाए उनको हिदायत दी जाए कि घर के एक एक मच्छर को ढूंढ ढूंढ कर मारना है उन सभी को मच्छर के काटने से हर हाल में बचना है नहीं ऐसा नहीं करने पर उन्हें बताया जाए कि डेंगू उन्हें भी हो जाएगा उन्हें यह भी बताया जाए कि बच्चों को मच्छर ज्यादा काटते है उनके बचाव पर भी विशेष ध्यान दें उन्हें ऐसे कपड़े पहनाएं जिससे मच्छर उनको ना काट पाए।
इस सीजन में मच्छरों का उत्पादन रोकना असंभव होता है घर के सदस्यों को खुद उस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उनके घर में मच्छर मौजूद ना रहे जनता की जागरूकता के बिना मच्छरों का उत्पादन और बीमारी रोकना शासन के बस की बात नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें