नई दिल्ली/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। केंद्र सरकार ने कहा है कि सामूहिक समारोहों को हतोत्साहित किया जाना चाहिए किंतु यदि इसमें भाग लेना आवश्यक है तो पूर्ण टीकाकरण पूर्व अपेक्षित होना चाहिए। सरकार ने लोगों से कोविड रोधी टीके लगवाने और विशेषकर त्योहारी मौसम के दौरान कोविड अनुकूल आचरण के पालन का अनुरोध किया। सरकार ने चेताया कि साप्ताहिक संक्रमण दर में भले ही गिरावट की ओर हो लेकिन भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बृहस्पतिवार को प्रेस वार्ता में कहा कि देश में 39 जिलों में 31 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में साप्ताहिक कोविड संक्रमण दर 10 प्रतिशत से ज्यादा रही जबकि 38 जिलों में यह दर 5 से 10 प्रतिशत के बीच रही। देश में 16 प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक मिल चुकी हैं, जबकि 54 प्रतिशत लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है। सिक्किम, दादर और नगर हवेली तथा हिमाचल प्रदेश में शत-प्रतिशत वयस्क आबादी को कोविड-19 रोधी टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है। आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने कहा कि सामूहिक समारोहों को हतोत्साहित करना होगा, यदि किसी सभा में शामिल होना जरूरी है तो पूर्ण टीकाकरण एक पूर्व शर्त होनी चाहिए।
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने कहा, 'लोगों को घर पर त्योहार मनाने चाहिए, कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन और टीकाकरण करवाना चाहिए।' देश में सार्स-सीओवी-2 के डेल्टा प्लस स्वरूप के करीब 300 मामले अब तक सामने आ चुके हैं।
47,092 नए केस, दो महीने में सबसे अधिक
देश में बृहस्पतिवार को 47,092 नए कोरोना केस सामने आए। यह संख्या पिछले दो महीने में सबसे अधिक है। इस तरह संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,28,57,937 हो गई है। पिछली बार 63 दिन पहले एक दिन के सबसे अधिक 48,786 नए मामले आए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या इस समय 3,89,583 हैै। वहीं इस अवधि के दौरान , संक्रमण से 509 और लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय के अनुसार, बुधवार को एक दिन में कोविड-19 रोधी टीकों की 81.09 लाख खुराक दी गई। देश में अब तक टीकों की कुल 66.30 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
إرسال تعليق