रिपोर्टर अमित दीक्षित
नरसिंहपुर।/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ गुरुवार को झौतेश्वर पहुंचे। हेलीकाप्टर को उतरने के लिए बनाये गए हेलीपैड के बिलकुल नजदीक फायर ब्रिगेड की गाड़ी धंस गई। इसके बाद पायलट ने सूझबूझ से हेलीकाप्टर को उतारा। झौतेश्वर में शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती महाराज का गुरुवार को 98वां जन्मोत्सव में मनाया जा रहा है।
जिस समय पूर्व मुख्यमंत्री का हेलीकाफ्टर हेलीपैड पर उतर रहा था, उसी दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी हेलीपैड ग्राउंड के चक्कर लगाते हुए निकल रही थी। इसी दौरान कीचड़ होने से दमकल वाहन फंस गया। बावजूद इसके पायलट ने कुशलता से हेलीपेड पर विमान को सुरक्षित उतार लिया।
إرسال تعليق