पलक ­झपकते ही बैंक ग्राहक के तीस हजार उड़ाए



मंडला। बिछिया में बैंक ग्राहक के अपने खाते से पैसे निकालने के चंद क्षणों में ही बैंक परिसर के भीतर ही तीस हजार रुपए पार किसी ने उड़ा दिए । पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश करने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों के वीडियो फुटेज खंगाल रही है। इससे पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है। यह मामला किसी गिरोह की कारस्तानी माना जा रहा है। बैंक परिसर में हुई इस घटना के बाद पुलिस भी इस मामले में बेहद गंभीर है।

जानकारी के मुताबिक अंजनिया के कमलेश पटेल बिछिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिला सहकारी बैंक बिछिया में अपना पैसा निकलवाने आए थे। श्री पटेल  ने अपने खाते से 40 हजार रुपए निकलवाए। इसमें से 10 हजार रुपए अपनी जेब में और 30 हजार रुपए अपने बैग में रख लिए। इस दौरान बैंक परिसर से निकलने से पहले ही उनके बैग में 30 हजार रुपए किसी ने उड़ा दिए। इसका पता चलते ही वे घबरा गए। उन्होने तत्काल इसकी जानकारी बैंक प्रबंधन को दी। तलाश करने पर भी रुपए नहीं मिले। इसके बाद बिछिया थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। बैंकों में सुरक्षा के इंतजामों की कमी के चलते इस तरह की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। 

Post a Comment

أحدث أقدم