कलेक्टर ने की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की समीक्षा
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कलेक्टर हर्षिका सिंह द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना पर कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, रेशम विभाग, जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र, नाबार्ड मण्डला, अग्रणी जिला प्रबंधक एवं दीनदयाल अंत्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी पात्र हितग्राहियों को लक्ष्य के अनुरूप शत् प्रतिशत लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने सहायक संचालक उद्यानिकी को एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत कोदो-कुटकी की प्रोसेसिंग इकाईयां स्थापित करने हेतु विस्तृत कार्ययोजना 2 दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में कोदो-कुटकी का क्षेत्र बढ़ाने के लिए समुचित प्रयास करें। कोदो-कुटकी की गुणवत्ता की जांच कराएं तथा गुणवत्ता सुधार के लिए विशेषज्ञों से सहयोग लें। रेशम की साड़ियों का उत्पादन बढ़ाएं तथा जनजातीय पेंटिंग को प्रोत्साहित करें। इस संबंध में उन्होंने प्रशिक्षण आयोजित करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि महिलाओं का चिन्हांकन कर मवई क्षेत्र में कॉटन तथा शिल्क का कार्य प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि रेशम, हाथकरघा तथा ग्रामीण आजीविका के अधिकारी सम्मिलित भ्रमण कर मवई क्षेत्र में हेंडलूम को बढ़ावा देने आवश्यक कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि स्व-सहायता समूह बाजार की मांग को ध्यान में रखते हुए उत्पाद तैयार करें।
उन्होंने चादर, तकिया, कुर्ता, टीशर्ट आदि के उत्पादन पर भी ध्यान देने की बात कही। श्रीमती सिंह ने कहा कि अमेजन, फ्लिपकार्ट, ट्रायफेड एवं अन्य ऑनलाईन मार्केट के माध्यम से कोदो कुटकी, हथकरघा वस्त्र, रेशम वस्त्र व अन्य उत्पादों के विक्रय को बढ़ावा देने का प्रयास करें।
उन्होंने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत् पात्र हितग्राहियों के प्रकरण तैयार कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि साल के वृक्ष से कपूर संग्रह के लिए स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को प्रशिक्षित करें। बैठक में संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें