मण्डला : बलिदान दिवस पर याद किए गए क्रांतिकारी वीर शहीद



रिपोर्टर विजय पटेल 
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। 1857 की क्रांति के वीर शहीद राजा शंकरशाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस राजराजेश्वरी मंदिर के निकट किला परिसर में मनाया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में वीर शहीदों को होमगार्ड के सैनिकों द्वारा दी गई सलामी के साथ हुआ। इस अवसर पर केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी, उपाध्यक्ष शैलेष मिश्रा, नगरपालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला, कलेक्टर हर्षिका सिंह, भीष्म द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, सुधीर कसार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने गोंडवाना के सपूत राजा शंकरशाह एवं कुंवर रघुनाथशाह को श्रृद्धासुमन अर्पित कर गोंडवाना के सपूत, राजा शंकर शाह एवं कुँवर रघुनाथ शाह को पुष्पांजली अर्पित की तथा उनके सम्मान में 2 मिनिट का मौन रखा। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक, जिला प्रशासन के अधिकारी तथा संबंधित उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने