छत्तीसगढ़ : नक्सली दंपति ने किया आत्मसमर्पण



बीजापुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सली दंपति ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि जिले में आज माड़ डिविजनल कमेटी के अंतर्गत इंद्रावती एरिया कमेटी के मिलिट्री प्लाटून नंबर-16 के सदस्य फागु कोवासी (26) और उसकी पत्नी किसान आदिवासी महिला संगठन (केएएमएस) की सदस्य मोतीन कोवासी (25) ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने माओवादियों की खोखली विचारधारा, जीवन शैली, भेदभाव पूर्ण व्यवहार और प्रताड़ना से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि नक्सली फागु कोवासी पर दो लाख रुपये का इनाम है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फागु वर्ष 2005 में नक्सली संगठन में शामिल हुआ था। उसके खिलाफ वर्ष 2012 में नारायणपुर जिले के कोहकामेटा गांव के करीब बारूदी सुंरग विस्फोट की घटना में शामिल होने का आरोप है। इस घटना में तीन जवान शहीद हुए थे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महिला नक्सली मोतीन कोवासी वर्ष 2018 में नक्सली संगठन में शामिल हुई थी। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली दंपति को 10-10 हजार रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है।

Post a Comment

أحدث أقدم