मण्डला : भंडारताल ग्राम में बैंकिंग गतिविधियों के लिए प्रतिनिधि की व्यवस्था करें - कलेक्टर


भंडारताल में हुई हेबीटेट राईट्स के संबंध में ग्रामसभा
रिपोर्टर विजय पटेल 
मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने अपने भ्रमण के दौरान वनग्राम भंडारताल में ग्रामीणों के साथ चर्चा की। उन्होंने बैगा आदिवासियों को हेबीटेट राईट्स के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने तहसीलदार से ग्रामीणों द्वारा की जाने वाली सामाजिक तथा धार्मिक गतिविधियों तथा उनके स्थानों के बारे में जानकारी ली। 

कलेक्टर ने बैगा महिलाओं से प्रतिमाह मिलने वाली एक हजार रूपए की आर्थिक सहायता के बारे में जाना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि भंडारताल ग्राम में बैंकिंग गतिविधियों के लिए प्रतिनिधि की व्यवस्था करें। उन्होंने आदिवासी ग्रामीणों से चर्चा करते हुए उनकी आर्थिक गतिविधियों जैसे वनोपज संग्रहण, तेंदूपत्ता विक्रय आदि के बारे में जाना। 

कलेक्टर ने ग्रामीणों को वनाधिकार पट्टे, सामुदायिक अधिकार के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं जानते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम का नजली नक्शा बनाएं तथा टीम बनाकर भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करें। 

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, पीने का पानी, सड़क, नामांकन, सीमांकन, खसरा खतौनी, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली। श्रीमती सिंह ने स्व-सहायता समूहों की जानकारी लेते हुए इनसे जुड़ी महिलाओं से बात की। कलेक्टर ने ग्रामीणों से पीडीएस वितरण एवं केरोसीन उपलब्धता के बारे में पूछा। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को कोविड वैक्सीनेशन कराने की समझाईश दी। 

इस दौरान एडीएम मीना मसराम, एसडीएम मंडला पुष्पेन्द्र अहके, तहसीलदार संगीता गोलिया, नायब तहसीलदार हरिओम ठाकुर तथा संबंधित उपस्थित थे।

Post a Comment

أحدث أقدم