मण्डला : शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए परिवारवार रणनीति आवश्यक - हर्षिका सिंह


कलेक्टर ने किया मवई विकासखण्ड का भ्रमण, वैक्सीनेशन कराने की अपील की

रिपोर्टर विजय पटेल 
मण्डला। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने जिले के मवई विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम बांदरवाड़ी, हर्राटोला, लालपुर, भपसा, सुरजपुरा तथा मवई का भ्रमण कोविड वैक्सीनेशन कार्य का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि जिले को शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए परिवारवार रणनीति आवश्यक है। 

कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांव के बचे हुए लोगों की सूची बनाएं तथा घर-घर जाकर वैक्सीनेशन कराएं। इसी प्रकार गर्भवती माताएं, वृद्धजन तथा दिव्यांगजनों का भी घर-घर जाकर कोविड वैक्सीनेशन सुनिश्चित करें। 

भ्रमण के दौरान अपर कलेक्टर मीना मसराम, सहायक कलेक्टर अग्रिम कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

आय के वैकल्पिक स्त्रोत विकसित करें
भ्रमण के दौरान कलेक्टर हर्षिका सिंह ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए खेती से होने वाली उपजों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने किसानों को समझाइश दी कि वे खेती के साथ-साथ पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन आदि गतिविधियों को सम्मिलित करते हुए आय के वैकल्पिक स्त्रोत तैयार करें। 

शिक्षक को निलंबित करने के निर्देश
भ्रमण के दौरान कलेक्टर हर्षिका सिंह माध्यमिक शाला भपसा नरहरगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने शाला में बिना सूचना अथवा आवेदन के अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक घनश्याम सिंह धुर्वे को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। शिक्षक घनश्याम सिंह धुर्वे द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन नहीं किया गया साथ ही उन्होंने विद्यालय में अतिथि शिक्षक की भर्ती की कार्यवाही भी नहीं की। 

प्रतिस्पर्धा में खरा उतरने का प्रयास करें
भ्रमण के दौरान कलेक्टर हर्षिका सिंह ने आजीविका मिशन द्वारा मवई में संचालित कबीर हाथ करघा केंद्र का अवलोकन किया। उन्होंने हथकरघा वस्त्रों के निर्माण की प्रक्रिया देखी। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कॉटन के साथ-साथ रेशम के कार्यों को भी सम्मिलित करें। बाजार की मांग को ध्यान में रखते हुए कॉटन साड़ी, चादर, पर्दे, कुशन कवर आदि के उत्पादन को प्रोत्साहित करें। साड़ियों पर गौंड़ी पेंटिंग कार्य करावें। व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा में खरा उतरने का प्रयास करें। 

Post a Comment

और नया पुराने