बड़े बोल : ऐसा क्या बोलना कि माफी मांगनी पड़ जाये ?

भाजपा विधायक ने अकबर-जोधा बाई को लेकर दिए गए बयान पर माफी मांगी



भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हुजूर विधानसभा से भाजपा के विधायक रामेश्वर शर्मा के एक बयान पर विवाद हो गया है। अकबर और जोधा बाई को लेकर दिए गए बयान पर अब उन्होंने माफी मांगी है। वहीं कांग्रेस विधायक शर्मा को हिंदू समाज का विरोधी बता रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सागर जिले में हिंदू धर्म संवाद कार्यक्रम में विधायक शर्मा ने अकबर और जोधा बाई के प्रसंग को लेकर एक बयान दिया था। इस बयान पर राजपूत समाज के लोगों ने नाराजगी जताई थी, वहीं विरोधी दल कांग्रेस हमलावर थी।

विधायक शर्मा ने अपने सागर प्रवास के दौरान दिए बयान पर क्षमा मांगते हुए कहा है कि राजपूत समाज शुरू से हिंदुत्व का रक्षक रहा है। आदि काल से आज तक क्षत्रिय वीरों की गाथाएं देश को गौरवान्वित करती रही हैं। मैं सदैव से हिंदुत्व के रक्षक महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान की वीर गाथाओं का गौरव गान करता रहा हूं।

विधायक शर्मा ने आगे कहा कि इतिहास में भले ही अकबर को महान बताया गया हो लेकिन मेरे लिए अकबर नहीं, महाराणा प्रताप महान हैं।

उन्होंने सागर में आयोजित हिंदुत्व धर्म संवाद कार्यक्रम में दिए गए अपने बयान का जिक्र करते हुए कहा है कि अकबर और जोधा बाई की सत्संग के वर्णन का उद्देश्य मुगलों की चालाकी और कूटनीति का उल्लेख करना था। लेकिन फिर भी मेरे किसी शब्द से राजपूत भाईयों को किंचित मात्र भी ठेस पहुंची है तो मैं उसके लिए क्षमा चाहता हूं।

भाजपा विधायक शर्मा के बयान पर प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा, रामेश्वर शर्मा खुद को हिंदू समाज का रक्षक बताते हैं, लेकिन हिंदू समाज का ही अपमान करते हैं। पहले सिंधी समाज के बारे में अपमानजनक टिप्पणी कर चुके हैं अब राजपूत समाज को लेकर टिप्पणी की है। वे मानसिक तौर पर दिवालिया हो चुके हैं इसलिए इलाज की जरुरत है। कांग्रेस उनके इलाज का खर्च वहन करेगी।

Post a Comment

और नया पुराने