रिपोर्टर अमित दीक्षित
नरसिंहपुर। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर रोहित सिंह ने निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जावे कि यूरिया व अन्य उर्वरकों की कालाबाजारी नहीं हो। दुकानों का औचक निरीक्षण करें। भू-माफिया, शासकीय भूमि पर कब्जा करने वालों एवं मिलावटखोरों के विरूद्ध अधिकारियों की संयुक्त टीम कार्रवाई करें। जिला परिवहन अधिकारी, खनिज अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आबकारी अधिकारी समन्वय के साथ कार्रवाई करें। आबकारी अधिकारी शराब दुकानों का लगातार निरीक्षण करें। अवैध शराब की बिक्री, देशी शराब के अवैध निर्माण को सख्ती से रोका जाये। चरनोई भूमि का चिन्हांकन करें, ताकि मवेशियों के लिए चारा उपलब्ध हो सके। शासकीय भूमि पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिये।
إرسال تعليق