जबलपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। आमतौर पर किशमिश को हम ऐसे ही खा लेते हैं।किशमिश एक ऐसा ड्राइफ्रूट है जो हमें सेहत के साथ-साथ ऊर्जा भी प्रदान करता है। परंतु हमें इसे धोकर ही खाना चाहिए। क्योंकि किशमिश के ऊपर जीवाणु नाशक दवा का छिड़काव किया जाता है।अगर हम इसे बिना धोए खा लेते हैं तो यह हमारे पेट में चली जाती है और हमें स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसीलिए हमें किशमिश को कभी भी बिना धोए नहीं खाना चाहिए।
إرسال تعليق