परसवाड़ा/बालाघाट/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। पुलिस थाना परसवाड़ा के उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव को पुलिस स्टाफ तथा पत्रकार बंधुओं द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रशासनिक तौर पर किए गए स्थानांतरण के चलते पुलिस थाना परसवाड़ा के उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव का स्थानांतरण जबलपुर होने पर शनिवार फेयरवेल देकर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान नगर निरीक्षक राम सिंह राठौर ने तिलक लगाकर व शाल, श्रीफल भेंटकर उनका अभिवादन किया तथा सभी कर्मचारियों ने उन्हें तिलक लगाकर उनको विदाई दी।
इस दौरान नगर निरीक्षक रामसिंह राठौर ने कहा कि उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव का पुलिस थाना में सभी के साथ सहयोगात्मक कार्य रहा है, उन्होने सभी के साथ मिलजुलकर कार्य किया है। शांति स्थापित करने तथा यहां के ग्रामीणों के साथ भी जितेंद्र को अच्छा सहयोग मिला जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। इस दौरान उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव ने कहा कि कार्य के दौरान उनको सभी का अच्छा सहयोग मिला। उन्होंने सभी कर्मचारियों को अच्छे से काम करने के लिए कहा तथा अपने दस्तयाबी कार्य के दौरान सभी आरक्षकों से मिले सहयोग के लिए उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद भी ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि यहां पर जो मीडिया कर्मियों से सहयोग मिला इससे पहले किसी और थाने में नहीं मिला, उनके सहयोग के लिए भी धन्यवाद ज्ञापित किया है। सभी को सहयोग के लिए भी उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया है।
इस अवसर पर नगर निरीक्षक रामसिंह राठौर, उपनिरीक्षक जुगराम विश्वकर्मा, रामभजन साहू, धर्मचंद बघेले, भगवानदास बरमैया, रमेश पटेल, संजय उइके, विजय पन्द्रे, अशोक खण्डाते, अजय झारिया, सत्येन्द्र बघेल, जितेंद्र पटेल, खिलेश्वरी पटले, ओमप्रकाश बोपचे, अजय भदोरिया, अजय मरकाम, फागु मरकाम पत्रकार बंधु हर्ष पाण्डेय, नरेंद्र शरणागत तथा वाहन चालक महेंद्र हरिनखेडे, नीरज सहित अन्य स्टाफ की मौजूदगी रही।
एक टिप्पणी भेजें