नए कृषि कानूनों को निरस्त करे केंद्र सरकार, किसानों पर आंच आयी तो गर्दन पेश कर दूंगा : चन्नी

कहा-गरीबों के बिजली-पानी के बिल माफ किये जायेंगे

पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य के नए उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह के बाद मिठाई खिलाते हुए। पीपीसीसी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी इस मौके पर मौजूद थे। 

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि केंद्र सरकार को तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों पर आंच आयी, तो अपनी गर्दन पेश कर दूंगा। शपथ ग्रहण करने के बाद अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में चन्नी ने यह भी घोषणा कर दी कि गरीबों के बिजली-पानी के बिल माफ किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और सभी मुद्दों का समाधान होगा। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व की ओर से तय 18 सूत्री कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए कहा कि वह राज्य के लोगों का भरोसा दिलाते हैं कि आने वाले दिनों में सभी मसलों का हल होगा। मुख्यमंत्री के मुताबिक, रेत माफिया और अवैध खनन पर अंकुश लगाने को लेकर आज ही बड़ा कदम उठाएंगे। किसान आंदोलन का उल्लेख करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को केंद्रीय कृषि कानूनों को निरस्त करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब की एकता, अखंडता और भाईचारा को कायम रखना है। हम सबको मिलकर रहना है। पंजाब को आगे बढ़ाना है।'' चन्नी ने खुद के गरीब परिवार में पैदा होने का उल्लेख किया और कहा कि वह इस बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए कांग्रेस नेतृत्व का धन्यवाद करते हैं। पंजाब सीएम चन्नी ने कहा कि यह आम आदमी की सरकार है। राहुल गांधी गरीब लोगों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने गरीब को मुख्यमंत्री बनाया, इतनी मेरी हैसियत नहीं थी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post