मण्डला : उज्ज्वला योजना से महिलाओं के जीवन में आ रहे सकारात्मक बदलाव


प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-2.0 का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित

मण्डला/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-2.0 का शुभारंभ कार्यक्रम नगरपालिका सभाकक्ष में आयोजित किया गया।  जिसमें कलेक्टर हर्षिका सिंह, अपर कलेक्टर मीना मसराम, नगरपालिका उपाध्यक्ष गिरीश चंदानी, विनोद कछवाहा द्वारा पात्र हितग्राहियों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन के स्वीकृति पत्रक वितरित किए गए। कार्यक्रम में विटनरी कॉलेज जबलपुर में केन्द्रीय गृहमंत्री अमितशाह एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया।

इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष गिरीश चंदानी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों की चिंता करते हुए कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार की महिलााओं की सेहत एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए उज्ज्वला योजना संचालित की जा रही है। योजना के तहत् हितग्राहियों को कनेक्शन के साथ पहली रिफिल तथा चूल्हा भी मुफ्त दिया जा रहा है। 

हितग्राहियों को संबोधित करते हुए विनोद कछवाहा ने कहा कि उज्ज्वला योजना भारत सरकार की क्रांतिकारी योजना है जिसने महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं। महिलाओं को जहां भोजन बनाने में सुविधा हो रही है वहीं उनके स्वास्थ्य में सुधार भी परिलक्षित हो रहा है। गृहणियों को धुएं से आजादी मिल रही है। 

कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला आपूर्ति अधिकारी टी.आर. अहिरवार ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए जानकारी दी कि जिले में कुल 2.99 लाख परिवारों में से 2.16 लाख परिवार पूर्व से लाभान्वित हैं। जिले में लक्ष्य के अनुसार अतिरिक्त 53000 परिवारों को इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जा रहा है। वर्तमान में मंडला जिले में कार्यरत 18 गैस वितरकों के माध्यम से लक्ष्य के विरूद्ध 15700 परिवारों के नाम से नवीन गैस कनेक्शन स्वीकृत हो गए हैं, जिन्हें इस योजना में लाभान्वित किया जा रहा है। 

कार्यक्रम में मंडला गैस कंपनी के संचालक मधुर अग्रवाल ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए हितग्राहियों को गैस कनेक्शन संचालित करने के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रियदर्शन पटैल ने किया। कार्यक्रम में संबंधित विभागों के अधिकारी तथा हितग्राही उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने किया हितग्राहियों से संवाद
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने उज्ज्वला योजना 2.0 के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित हितग्राहियों से संवाद करते हुए उनकी प्रतिक्रियाएं प्राप्त की। कलेक्टर ने कहा कि शासन की प्रत्येक योजनाओं में जनकल्याण की भावना निहित होती है। कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने हितग्राहियों से शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभ लेते हुए विकास की मुख्य धारा से जुड़ने का आव्हान किया। कलेक्टर ने उपस्थित हितग्राहियों से पात्रतापर्ची, खाद्यान्न वितरण, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य सुविधा, बिजली तथा पेयजल की उपलब्धता सहित शासन की अन्य योजनाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। हितग्राही सीता झरिया ने मंच से अपने अनुभव साझा किए।

Post a Comment

और नया पुराने