रायपुर/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। ब्राह्मणों पर कथित विवादास्पद टिप्पणी के मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। रायपुर पुलिस ने नंद कुमार बघेल को मंगलवार को गिरफ्तार किया और कोर्ट ले गई। बाद में नंद कुमार बघेल को कोर्ट ने न्य़ायिक हिरासत में भेज दिया। नंद कुमार बघेल को अब 21 सितंबर को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इस विवाद पर बघेल के वकील गजेंद्र सोनकर ने बताया कि उन्होंने जमानत के लिए अर्जी नहीं दी है। गजेंद्र सोनकर के अनुसार नंद कुमार बघेल के निर्देश पर उन्होंने ऐसा किया।
पुलिस ने शनिवार को दर्ज की थी एफआईआर
इससे पहले रायपुर पुलिस ने शनिवार को नंद कुमार बघेल की टिप्पणी के संबंध में एफआईआर दर्ज की थी। एक अधिकारी ने बताया कि ‘सर्व ब्राह्मण समाज’ की शिकायत पर डीडी नगर थाने की पुलिस ने शनिवार देर रात 86 वर्षीय नंद कुमार बघेल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।
नंद कुमार बघेल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा- 153ए (विभिन्न समूहों के बीच धर्म, जाति, जन्मस्थान, निवास और भाषा के आधार पर वैमनस्य पैदा करना) और धारा-505(1)(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोप है कि हाल में मुख्यमंत्री के पिता ने ब्राह्मणों को विदेशी बताकर लोगों से उनका बहिष्कार करने की अपील की। उन्होंने कथित तौर पर लोगों से ब्राह्मणों को गांव में घुसने नहीं देने का भी आह्वान किया था।
भूपेश बघेल को देनी पड़ी थी सफाई
दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जारी एक बयान में कहा था कि पिता की टिप्पणी उनके संज्ञान में आई है और वह इससे दुखी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार में सभी व्यक्ति बराबर है। उन्होंने कहा, 'मैं एक बेटे के तौर पर उनका सम्मान करता हूं, लेकिन एक मुख्यमंत्री के नाते मैं उन्हें ऐसी गलतियों के लिए माफ नहीं कर सकता जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।'
मुख्यमंत्री ने कहा, 'मेरी सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं है, भले वह मुख्यमंत्री का 86 वर्षीय पिता ही क्यों न हो।'
एक टिप्पणी भेजें