बालाघाट : जीवन बहुत कीमती है, यातायात नियमों का कड़ाई से करें पालन - एसपी


वारासिवनी। एसपी अभिषेक तिवारी ने थाना वारासिवनी का निरीक्षण कर पुलिस बल से चर्चा की। इसके बाद भवन और परिसर का निरीक्षण कर थाने के सभी प्रकरणों के दस्तावेजों कि सूक्ष्मता से जांच की । इस दौरान उपस्थित एसडीओपी अरविंद श्रीवास्तव, थाना प्रभारी कैलाश सोलंकी से थाना क्षेत्र के बारे में श्री तिवारी ने विस्तार पूर्वक चर्चा की। 

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि यह वार्षिक प्रक्रिया है जो सतत चलती रहती है। यहां पर एसडीओपी तो हैं पर एडिशनल एसपी और एसपी जिले के थानों में निरीक्षण करता है । जिसमें थाना स्टाफ की कार्य प्रणाली क्या है और व्यक्तिगत समस्या तो नहीं है। ऐसे बहुत से मुद्दों निराकरण किया जाता हैं। जिसमें कौन कहां से आता है कहां रुकते हैं रहने या कार्य करने में कोई समस्या तो नहीं है, कार्य कितना है, किस बीट में रहते हैं, क्या ड्यूटी करते हैं और उनके पास क्षेत्र की क्या-क्या जानकारी है। इसके बारे में विस्तार से बात की गई । वारासिवनी में बल कम है, यह ट्रांसफर या किसी अन्य कारण से स्थिति बनती है, जिसे बढ़ाने के लिए प्रयास होगा। 

श्री तिवारी ने बताया कि स्टाफ के लिए आवास व्यवस्था करने नए भवन बनाया जायेगा कुछ जगह कार्य चालू है। क्षेत्र में शासन के जो निर्देश के अनुसार ही कार्यवाही अब देखने मिलेगी नवयुवक या अंडर एज युवक या बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाए जा रहे हैं तो जिन पर कड़ाई से कार्रवाही की जा रही है। जिसके लिए स्टाफ को भी निर्देश दिए गए और अपील है कि लोग स्वयं नियमों का पालन कर लोगों को प्रेरित करें और इसका एक जन अभियान चलाएं क्योंकि जीवन कीमती है। 

श्री तिवारी ने कहा कि चोरी रोकने के लिए सूचना तंत्र एक्टिव है। चोर गिरोह पर कार्यवाही की जा रही है। पिछले करीब 15 दिनों में 3 गिरोह पकड़े गए हैं और हमारी टीम लगी हुई है। यातायात पॉइंट लगाने सीसीटीवी लगाने की ओर ध्यानाकर्षण कराया गया है। इससे अधिकारियों से चर्चा कर प्राथमिकता रखी जाएगी।  

Post a Comment

और नया पुराने