बालाघाट : होगी शांति चारों ओर एक दिन



केंद्रीय विद्यालय बालाघाट में अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस आयोजित

बालाघाट। केंद्रीय विद्यालय बालाघाट में भारत स्काउट एंड गाइड के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्राचार्य पंकज कुमार जैन के द्वारा स्काउट गाइड के जनक बेडेन पावेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं  दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। 

इस अवसर पर श्रीमती वीणा बागड़े गाइड कैप्टन द्वारा इस विषय पर अपने विचार रखे गए। विद्यालय के छात्रों एवं स्काउट गाइड के सदस्यों द्वारा होगी शांति चारों ओर गीत प्रस्तुत किया गया। इसी तारतम्य में विद्यालय के प्राचार्य पंकज कुमार जैन द्वारा अपने विचार रखे गए। उन्होंने बताया कि किस तरह शांति स्थापित करने के लिए हम प्रयास कर सकते हैं। 

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विद्यालय के स्काउट गाइड के सदस्य अनिल कुमार राहंगडाले, हरीश कुमार फुंडे, सुशील कुमार बिसेन, युगल किशोर बिसेन, एसपी राहंगडाले, जाहिद खान, श्रीमती वीणा बागड़े उपस्थित रहे।

Post a Comment

और नया पुराने