सिद्धार्थ शुक्ला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आंतरिक चोट का खुलासा नहीं, जांच के लिए भेजा जाएगा विसरा

मुंबई/अक्षर सत्ता/ऑनलाइन। अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का विसरा और कुछ अन्य अंदरूनी अंगों को फोरेंसिक जांच के लिये प्रयोगशालाओं में भेजा गया है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

शुक्ला का बृहस्पतिवार को दिल का दौरा पड़ने निधन हो गया था। वह 40 वर्ष के थे। सूत्रों ने कहा कि अभिनेता की ऑटोप्सी रिपोर्ट में किसी आंतरिक चोट का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन गड़बड़ी की आशंका को दूर करने के लिये नमूने प्रयोगशालाओं में भेजे गए हैं।

विसरा को कलिना फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) भेजा गया, जबकि कुछ अन्य अंगों को एक मेडिकल कॉलेज की पैथोलॉजी प्रयोगशाला में भेजा गया है। घर में बीमार होने के बाद बृहस्पतिवार सुबह शुक्ला को नगर निगम द्वारा संचालित आरएन कूपर अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत लाया घोषित कर दिया था।

अस्पताल के एक फोरेंसिक विशेषज्ञ ने कहा कि उन्होंने आगे की जांच के लिए उपनगरीय कलिना में एफएसएल को विसरा भेज दिया है ताकि किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा, ''एफएसएल अंगों में विषाक्तता की उपस्थिति के साथ साथ अन्य विवरणों की जांच करेगी।''

उन्होंने कहा कि पैथोलॉजी लैब शरीर के अन्य अंगों की जांच करेगी। उम्मीद है कि दोनों प्रयोगशालाएं दो दिनों के भीतर एक रिपोर्ट प्रस्तुत कर देंगी। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना था और किसी आंतरिक चोट के निशान नहीं मिले हैं।

मॉडल से अभिनेता बने शुक्ला ने टेलीविजन धारावाहिक ‘‘बाबुल का आंगन छूटे ना’’ से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी और ‘‘बालिका वधू’’ से उन्हें लोकप्रियता मिली थी। शुक्ला ने धारावाहिकों के अलावा रियलिटी शो ‘‘झलक दिखला जा 6’’, ‘‘फियर फैक्टर : खतरों के खिलाड़ी 7’’ और ‘‘बिग बॉस सीजन-13’’ में भी हिस्सा लिया था। उन्होंने 2014 में करण जौहर निर्मित फिल्म ‘‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’’ में सहायक अभिनेता की भूमिका निभाई थी। 

Post a Comment

أحدث أقدم