भिलाई/छ.ग.। जबलपुर में गैंगस्टर बबलू पंडा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया था, जब बबलू पंडा बीजाडांडी थाना क्षेत्र के दशमेश ढाबा में बैठा था। घटना के बाद बबलू पंडा की मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग के बाद सभी अपराधी वहां से फरार हो गए थे। लेकिन कुछ देर बाद पुलिस ने सात आरोपियों को हिरासत में ले लिया था, वहीं तीन आरोपी फरार थे। आज भिलाई के नेहरू नगर से उन तीनों को गिरफ्तार किया गया है।
आज सुबह से ही मंडला पुलिस की टीम ने भिलाई नेहरू नगर पश्चिम के एक घर पर अलसुबह दबिश देकर तीन आरोपियों नीरज सोनकर, सौरभ सोनकर और सौरभ निषाद को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने दो पिस्टल 12 जिंदा राउंड और एक फॉर्च्यूनर वाहन जब्त किया है। सभी आरोपियों को मंडला भेज दिया गया है। इसकी पुष्टि दुर्ग एएसपी संजय ध्रुव और मंडला एसपी अभिजीत रंजन ने की है।
जानकारी के मुताबिक, बबलू पंडा जबलपुर और आसपास के इलाकों में जुआ-सट्टा खिलाने के वर्चस्व के चलते उसके साथ गैंगवार हुआ था। अपराधियों ने बबलू पंडा को उस वक्त मौत के घाट उतारा, जब वो दशमेश ढाबा में बैठा हुआ था। गैंगस्टर बबलू पंडा के खिलाफ अलग अलग थाने में 29 मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, अवैध वसूली आदि मामले शामिल हैं। पुलिस लगातार उसकी निगरानी कर रही थी। इसी बीच उसने जिला बदर के बाद अपना ठिकाना मंडला में बना लिया था, जहां से वह अपना आपराधिक साम्राज्य चला रहा था।
एक टिप्पणी भेजें