नई दिल्ली। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि अब नहीं रहे। उनका शव प्रयागराज में फांसी के फंदे से लटकता मिला। यूपी पुलिस ने उनका शव कमरे से बरामद किया। मामले की जांच की जा रही है। खुद आईजी केपी सिंह और तमाम आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। हत्या या आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस जांच में जुटी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस सूचना के बाद से तनाव फैल गया है।
सूत्रों के मुताबिक महंत नरेंद्र गिरि का शव एक पंखे से लटकता मिला है। पुलिस का कहना है कि कमरे के सभी दरवाजे भी बंद थे। इसके मद्देनजर आत्महत्या की बात कही जा रही है। हालांकि पुलिस किसी निर्णय पर पहुंचने से पहले पूरी जांच करने में जुटी है। इस बीच नरेंद्र गिरी की ऐसी संदिग्ध मौत को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
जहां अखाड़े के आनंद गिरि ने महंत नरेंद्र गिरी की षडयंत्र के तहत हत्या का आरोप लगाया है, वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दुख जताया है। यादव ने ट्वीट कर कहा, 'अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य नरेंद्र गिरी जी का निधन, अपूरणीय क्षति ! ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व उनके अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। भावभीनी श्रद्धांजलि।
إرسال تعليق