नई दिल्ली। एयर इंडिया अब टाटा संस का हो गया। टाटा ने एयर इंडिया की बोली जीत ली है। मंत्रियों की समिति ने उसकी बोली को हरी झंडी दे दी है। टाटा संस ने एयर इंडिया के लिए 18,000 करोड़ रुपये की विजेता बोली दी। टाटा की 18,000 करोड़ रुपये की सफल बोली में 15,300 करोड़ रुपये का कर्ज लेना और बाकी नकद भुगतान शामिल है। यह जानकारी निवेश एवं लोक संपत्ति एवं प्रबंधन विभाग सचिव ने दी। सरकार को 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री के एवज में टाटा से 2,700 करोड़ रुपये नकद मिलेंगे।
सरकार ने बेचा, टाटा ने 18,000 करोड़ में खरीदा एयर इंडिया
अक्षर सत्ता
0
एक टिप्पणी भेजें