ओडिशा : कोविड-19 के 443 नए मामले मिले




भुवनेश्वर। ओडिशा में रविवार को कोविड-19 के 443 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,35,077 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि रविवार को शनिवार की तुलना में 85 अधिक मामले सामने आए। वहीं संक्रमण से तीन मरीजों की मौत हो गई। कुल 443 नए मामलों में से 75 की उम्र 0-18 साल के बीच में है। बच्चों और नाबालिग में संक्रमण दर 16.93 फीसदी है।

खुर्दा जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 243 मामले सामने आए। राजधानी भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है।

ओडिशा में 4,997 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 10,21,742 मरीज अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि अब तक राज्य में 99,15,546 लोगों को टीके की दोनों खुराक दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post