जबलपुर। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एकल नृत्य प्रतियोगिता डांस के सितारे कार्यक्रम का सेमी फाइनल राउंड महाकौशल विंध्य रीजन के द्वारा आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में महाकोशल विंध्य रीज़न के जबलपुर, रीवा, सतना, मैहर, अमरपाटन पाटन, समस्त ग्रुपों के 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें 3 आयु वर्ग में भाग लिया ।
प्रथम वीडियो राउंड में 21 प्रतिभागियों का चयन पारस पैलेस में आयोजित सेमी फाइनल राउंड में किया गया। सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक क्लासिकल सेमीक्लासिकल फोक एवं शानदार भजनों पर नृत्य की प्रस्तुति दी।
निर्णायक की भूमिका में कथक गुरु श्रीमती भैरवी विश्वरूप, प्रियंका सोनी और अभिलाष पिल्लई रहे। सेमीफाइनल में चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर जयपुर में आयोजित फाइनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
रीज़न अध्यक्ष रश्मि जैन पारस ने बताया सीजन 1 में भी महाकोशल विंध्य रीज़न ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था। कार्यक्रम का संचालन दिनेश मोदी, प्रीति अभिलाष जैन आकाश जैन, नरेंद्र कविता जैन कार्यक्रम संयोजकों द्वारा किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में महाकौशल विंध्य रीजन अध्यक्ष श्रीमती रश्मि अमित जैन, सचिव प्रदीप जैन, कोषाध्यक्ष पंकज जैन, रीज़न प्रथम अध्यक्ष प्रवीण सिंघई, निवर्तमान अध्यक्ष विनय जैन, संयुक्त सचिव फेडरेशन सतीश वर्धमान, संजय चौधरी, अमित पारस एवं प्रशांत जैन साधना गायिका मुकेश फनीस अमित जैन जाबालिपुरम का सहयोग रहा।
एक टिप्पणी भेजें