बांग्लादेश : हिंदुओं के 20 घर जलाये, 66 क्षतिग्रस्त

फेसबुक पर ईशनिंदा की अफवाह के बाद हमला


ढाका।  दुर्गापूजा के दौरान पिछले सप्ताह मंदिर में तोड़फोड़ के विरोध में अल्पसंख्यक समुदाय के प्रदर्शन के बीच बांग्लादेश में हमलावरों के एक समूह ने हिंदुओं के 66 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और करीब 20 घरों में आग लगा दी। स्थानीय मीडिया में सोमवार को आयी खबरों के अनुसार 100 से अधिक लोगों की भीड़ ने रविवार देर रात रंगपुर जिले के पीरगंज के एक गांव में आगजनी की। 

जिले के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कमरूजम्मां के हवाले से बताया गया कि एक फेसबुक पोस्ट से अफवाह फैली कि गांव के एक युवा हिंदू व्यक्ति ने ‘ईशनिंदा’ की है, जिसके बाद वहां पुलिस रवाना हुई। खबर में बताया गया कि पुलिस व्यक्ति के घर के बाहर तैनात रही, वहीं हमलावरों ने दूसरे घरों में आग लगा दी। 

अग्निशमन सेवा को रात पौने 9 बजे आग लगने की सूचना मिली और इसे सुबह करीब 4 बजे तक बुझाया जा सका। किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है। पुलिस के अनुसार करीब 52 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।  कोमिला इलाके में दुर्गापूजा के एक पंडाल में कथित ईशनिंदा के बाद फैले सांप्रदायिक तनाव के बीच यह घटना हुई है। 

इस बीच रैपिड एक्शन बटालियन ने फेनी में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय की दुकानों एवं मंदिरों में तोड़फोड़ को लेकर 2 और लोगों को गिरफ्तार किया है। 

Post a Comment

और नया पुराने