जबलपुर। सरदार पटेल विधि महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2021 पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें नई शिक्षा नीति को छात्रों के हित में बताया गया। राष्ट्रीय कार्यशाला में संस्था के संचालक शिक्षाविद प्रभात दुबे ने बताया की राष्ट्रीय शिक्षा नीति विद्यार्थियों और महाविद्यालयों के लिए किस तरीके से लाभदायक होगी और विद्यार्थियों को जोकि कई बार किसी आर्थिक कमियों के कारण महाविद्यालय छोड़ देते थे। जिससे उनकी शिक्षा पूरी नहीं हो पाती थी। शिक्षा नीति में प्रावधान किया गया है कि विद्यार्थी किसी भी समय महाविद्यालय छोड़ सकता है। कोर्स में डिप्लोमा और डिग्री प्रदान की जाएगी और विद्यार्थी कुछ समय बाद भी फिर से महाविद्यालय में प्रवेश ले सकता है और अपनी आगे की पढ़ाई पूरी कर सकता है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रियंका दुबे ने बताया हम कैसे शिक्षा नीति को अपना सकते हैं और आगामी भविष्य के लिए लाभदायक हो। इस अवसर पर संस्था के सचिव ओम तिवारी, अमित पालीवाल, प्रियंक, प्रशांत, मोहित यादव और छात्र उपस्थित रहे।
कार्यशाला : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2021 छात्रों के लिए हित में
अक्षर सत्ता
0
Tags
जबलपुर/आसपास
إرسال تعليق