फसल कटाई के चलते संयुक्त किसान मोर्चा की लखनऊ में होने वाली किसान महापंचायत अब 22 नवंबर को




नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने लखनऊ में 26 अक्तूबर को होने वाली किसान महापंचायत प्रतिकूल मौसमी दशाओं और फसल कटाई के मौसम के चलते टालने का फैसला किया है। 

लखीमपुर खीरी में हुई घटना के बाद एसकेएम ने 26 अक्तूबर को लखनऊ में एक किसान महापंचायत आयोजित करने की घोषणा की थी। इस घटना में 4 किसानों सहित 8 लोग मारे गये थे। किसान संघ के नेता ने कहा कि केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे एसकेएम ने प्रतिकूल मौसमी दशाओं और फसल कटाई के मौसम के चलते महापंचायत 22 नवंबर के लिए टालने का बृहस्पतिवार को फैसला किया। 

एसकेएम ने लखीमपुर खीरी में हुई घटना के सिलसिले में केद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर तथा दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसानों के आंदोलन के 11 महीने पूरे होने के मौके पर देश भर में धरना देने का भी आह्वान किया।

Post a Comment

और नया पुराने