श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों ने घात लगाकर सेना की पैट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया जिसमें सेना के एक जेसीओ सहित 5 जवान शहीद हो गये हैं।
जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान पांचों जवान बुरी तरह घायल हो गए थे और बाद में उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों को पुंछ जिले के चमरेर जंगल में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। एजेंसियों को मुगल रोड के पास चमरेर के जरिए आतंकियों के घुसपैठ का इनपुट मिला था। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर लिया है और एनकाउंटर जारी था। जंगल में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
إرسال تعليق