कोरोना : देश में एक दिन में 666 की मौत, 16,326 नये मामले




नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 से 666 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,53,708 पर पहुंच गयी है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,73,728 हो गयी, जो 233 दिनों में सबसे कम है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण के एक दिन में 16,326 नये मामले आने से महामारी के कुल मामलों की संख्या 3,41,59,56 हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि केरल ने शनिवार को पिछली अवधि से 292 मौतों के आंकड़े का मिलान किया है, इसलिए मृतकों की संख्या अधिक है। केरल में पिछले 24 घंटे में 99 मरीजों की मौत हुई है। 

मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के रोज आने वाले नये मामले लगातार 29वें दिन 30,000 से कम है और अब लगातार 118वें दिन 50,000 से कम हैं। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अबतक 101.30 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

Post a Comment

और नया पुराने