क्रूज ड्रग्ज़ पार्टी मामला : 7 और आरोपियों को जमानत, गिरफ्तार 20 आरोपियों में से 12 हुए जेल से रिहा!

फाइल फोटो


मुंबई। मुंबई की एक विशेष अदालत ने मादक पदार्थ जब्त होने के मामले में गिरफ्तार कथित ड्रग तस्कर आचित कुमार तथा 6 अन्य को जमानत दे दी। इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी एक आरोपी हैं। 

विशेष अदालत के न्यायाधीश वीवी पाटिल ने एनडीपीएस अधिनियम से संबंधित मामलों की सुनवाई करते हुए 7 आरोपियों को जमानत दे दी। इसके साथ ही इस चर्चित मामले में गिरफ्तार किए गए 20 में से 12 आरोपियों को अब तक जमानत मिल चुकी है। इससे पहले एनडीपीएस अदालत ने आर्यन खान की जमानत नामंजूर कर दी थी। बाद में बंबई उच्च न्यायालय ने बृहस्पतिवार को उन्हें और दो सह-आरोपियों अरबाज मर्चेंट तथा मुनमुन धमेचा को जमानत दे दी। 

अन्य आरोपी जिनकी जमानत याचिकाओं को शनिवार को विशेष अदालत ने स्वीकार किया, उनमें नूपुर सतीजा, गोमित चोपड़ा, गोपालजी आनंद, समीर सहगल, मानव सिंघल और भास्कर अरोड़ा शामिल हैं। विशेष अदालत ने 26 अक्तूबर को मामले के दो अन्य आरोपियों मनीष राजगढ़िया और अविन साहू को जमानत दे दी थी। वे इस मामले में जमानत पाने वाले पहले व्यक्ति थे।

Post a Comment

और नया पुराने